लेडी श्री राम कॉलेज में मेरी पहली हिंदी की कक्षा एक यादगार अनुभव था। जब मैं कक्षा में गई, तो सबसे पहले मैंने देखा की सभी छात्र एक दूसरे से मिल रहे थे और आपस में बात चीत कर रहे थे। हमारी अध्यापिका ने अपना परिचय दिया। उनका नाम डॉ कंचन वर्मा है।
कक्षा में हमने अपने पाठ्यक्रम के बारे में जाना और सोशल मीडिया के बारे में पढ़ा । मैंने समझा कैसे सोशल मीडिया हमारी ज़िंदगी का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। हमें पता भी नहीं चला कैसे हम छोटी से छोटी चीजों के लिए इंटरनेट पर निर्भर होगये है । इसी के साथ हमने सोशल मीडिया के प्रभाव और महत्व के बारे में भी पढ़ा। मुझे सोशल मीडिया के सकारात्मक व नकारात्मक प्रभावों के बारे में पता चला|
हमने हिंदी की सुंदरता और उसकी शक्ति के बारे में बात की।इसके साथ हमने हिंदी और अन्य मातृ भाषाओं के महत्व के बारे में भी चर्चा करी । इस चर्चा के बाद, मैंने इस विषय में बहुत सोचा और समझा कैसे हिंदी हम सभी छात्रों को एक दूसरे से जोड़ती है। हम सभी छात्र अलग अलग जगहों से आते है, अलग तरीके से रहते हैं, लेकिन अगर हम सब मैं एक सामान्यता है तो वह यह है की हम सब को हिंदी बोलनी आती है । कक्षा के अंत में, मैंने महसूस किया की हिंदी सिर्फ़ एक भाषा ही न्ही बल्कि एक संवेदना है जो हमे अपनी संस्कृति से जोड़ती है।
भूमी फूलफ़गर
रोल नो.- 24/842
डिपार्टमेंट: बी. ए. प्रोग्राम